कृषिसिवनी मालवा

विधानसभा में किसानों के लिए विशेष सत्र लगाने सौंपा विधायक को ज्ञापन

किसानों की विभिन्न समस्याओं के निराकरण की मांग को लेकर 22 नवंबर को भोपाल में प्रदेश सरकार का घेराव

सिवनी मालवा। भारतीय किसान संघ सिवनी मालवा एवं डोलरिया ने स्थानीय विधायक प्रेम शंकर वर्मा को ज्ञापन सौंपा। तहसील मीडिया प्रभारी नितेश भारद्वाज ने बताया किसानों कि विभिन्न समस्याओं पर चर्चा के उद्देश्य से मप्र की विधानसभा में विशेष सत्र को लेकर विधायक को ज्ञापन सौंपा। विधानसभा में किसानों कि समस्या जैसे सहकारिता, बैंक, बिजली -खाद,बीज, पानी पर चर्चा कि जानी चाहिए।

संघ के तहसील अध्यक्ष शंकर सिंह पटेल ने बताया भारतीय किसान संघ किसानों की विभिन्न समस्याओं के निराकरण की मांग को लेकर 22 नवंबर को भोपाल में प्रदेश सरकार का घेराव करेगा। जिसमें प्रदेश भर के किसान शामिल होंगे।

ज्ञापन देने वालों में मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष देवेन्द्र पटेल तहसील अध्यक्ष शंकर सिंह पटेल, तहसील मंत्री रामेश्वर जाट, तहसील मीडिया प्रभारी नितेश भारद्वाज, अलताप लौवंशी, संतोष लौवंशी,पवन वड़कुड, अभय गौर, सोनू भदोरिया, रामविलास रघुवंशी उपेन्द्र रिछारिया,पन्ना लाल गौर, हरिओम लौवंशी, प्रमोद लौवंशी, सुभाष गौर, राधेश्याम गौर, बदामीलाल लौवंशी सहित अन्य लोग उपस्थित रहे ।

Sanskriti Kutumb

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!