क्राइमनर्मदापुरम

दोस्त के साथ मिलकर रेल्वे स्टेशन और मैरिज गार्डन से चोरी करते थे मोटरसाइकल, पुलिस चैकिंग में धरा गए

मोटर सायकल चोरी करने वाला शातिर चोर को पकड़ने में थाना पथरौटा पुलिस को मिली बड़ी सफलता

नर्मदापुरम। वाहन चोरी के गिरोह को पकड़ने में पथरौटा पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। दो दोस्त मिलकर रेल्वे स्टेशन और मैरिज गार्डन के आसपास खड़ी मोटर सायकल पर हाथ साफ करते थे। पहले तो दोनों मिलकर इनकी रैकी करते थे और फिर मौका मिलते ही इन मोटरसाइकल को लेकर रफूचक्कर हो जाते थे। चोरी की घटनाओं को लेकर पुलिस काफी समय से सक्रिय थी लेकिन यह मोटरसायकल चोर चुनाव के दौरान चल रही वाहन चैकिंग में पुलिस के हत्थे चढ़ गए। जिसमें इन्होंने एक दर्जन से अधिक मोटरसाइकल रेल्वे स्टेशन और मैरिज गार्डन के पास से चोरी करना कबूला है।

क्या है पूरा मामला

थाना पथरौटा में 23 मार्च 2024 को पुलिस अधीक्षक नर्मदापुरम डॉ. गुरकरन सिंह के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नर्मदापुरम आशुतोष मिश्र एवं एसडीओपी इटारसी महेन्द्र सिंह चौहान के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी पथरौटा संजीव पवार सक्रियता से वाहन चैकिंग की जा रही थी। तभी ग्यारह मुखी हनुमान मंदिर के पास एनएच 46 फोरलेन पर एक व्यक्ति बिना नम्बर की मोटर सायकल लिये तेजी से  आ रहा था। पुलिस ने उसे रोकने का प्रयास किया लेकिन उक्त व्यक्ति वहां नहीं रूका, जिसके बाद उसे आगे लगे पुलिस स्टाफ द्वारा रोका गया। उक्त व्यक्ति के पास वाहन का रजिस्ट्रेशन एवं ड्राइविंग लायसेंस नहीं होने पर उसे थाने ले आया गया। पुलिस पूछताछ में उक्त व्यक्ति ने अपना नाम राजेश उर्फ राजा धुर्वे पिता दिलीप धुर्वे उम्र 22 साल निवासी सदर गेंदा चौक बैतूल का बताया तथा कब्जे में लिये हुये लाल काले रंग की एचएफ डीलक्स मोटर सायकल की चोरी की होना बताया।

पूछताछ में यह बात सामने आई

थाना प्रभारी संजीव पंवार ने बताया कि उक्त संदेही व्यक्ति से ठीक ढंग से पूछताछ करने पर बताया कि पिछले 04 माह में उसके तथा उसके दोस्त गोविन्द तुमड़ाम पिता छोटेलाल तुमड़ाम उम्र 35 साल निवासी ग्राम बांदरी ने मिलकर कुल 15 मोटर सायकल चुराई हैं। जिसमें से एक नीले रंग की पेशन मोटर सायकल गोविन्दा तुमड़ाम के पास हैं, शेष 13 मोटर सायकल में से 10 मोटर सायकल आरोपी द्वारा बताने पर गोलनडोह के जंगल से बरामद की गई। 3 मोटर सायकल सहयोगी आरोपी गोविन्द तुमड़ाम के घर से बरामद की गई तथा एक मोटर सायकल आरोपी से चेकिंग के दौरान बरामद की गई।

उक्त 15 मोटर सायकल में से आरोपीगण द्वारा 06 मोटर सायकल जिला बैतूल से तथा शेष 09 मोटर सायकल इटारसी शहर की विभिन्न जगह रेल्वे स्टेशन के आस पास तथा मैरिज गार्डन से चोरी करना बताया। आरोपी का सहयोगी गोविन्द तुमड़ाम अभी फरार हैं जिसकी तलाश जारी हैं।

यह है आरोपी
  1. राजेश उर्फ राजा धुर्वे पिता दिलीप धुर्वे उम्र 22 साल निवासी सदर गेंदा चौक बैतूल
  2. गोविन्द तुमड़ाम पिता छोटेलाल तुमड़ाम उम्र 35 साल निवासी ग्राम बांदरी
इनकी रही महत्वपूर्ण भूमिका

संजीव पवार थाना प्रभारी पथरौटा, सहायक उपनिरीक्षक चन्द्रशेखर पाराशर, कार्यवाहक सहायक उपनिरीक्षक दुर्गेश मालवीया, प्रधान आरक्षक नर्मदाप्रसाद, कार्यवाहक प्रधान आरक्षक विजय सातनकर, विनोद लिखितकर, आरक्षक धीरज राठौर, टीटू मर्सकोले, सियाराम तेकाम, चालक प्रधान आरक्षक कन्हैयालाल गौर, आरक्षक अभिषेक नरवरिया सायबर सेल नर्मदापुरम का विशेष योगदान रहा।

Sanskriti Kutumb

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!