नर्मदापुरम
मतदान जागरूकता : रंगोली पोस्टर से मतदान के लिए किया गया जागरूक
Awareness created for voting through rangoli poster
नर्मदापुरम। मतदान जागरूकता को लेकर महिला बाल विकास विभाग लगातार जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर रहा है। इसकी क्रम में लोकसभा निर्वाचन 2024 के अवसर पर वार्ड 17 में स्वीप गतिविधी का आयोजन किया गया । जिसमे स्वीप गतिविधी के माध्यम से मतदान के महत्व पर चर्चा व लोकसभा निर्वाचन में अपने मताधिकार का उपयोग करने हेतु प्रेरित किया गया साथ ही मतदान थीम रंगोली,पोस्टर, व शपथ सदस्यो को दिलवाई गई।
कार्यक्रम में शौर्य दल सदस्य ,मतदाता सखी,आशा कार्यकर्ता,आगनवाड़ी कार्यकर्ता, सेक्टर 03 की सुपरवाइजर चंद्रकिरण डोले उपस्थित रही। इस अवसर पर शौर्य दल के सदस्य संध्या मस्तकार, पार्वती अहिरवार, शोभा माछिया, रेखा दुबे, अर्चना राजपूत, आरती गथोले, रश्मि राठौर, ज्योति रघुवंशी, मतदाता सखी रीना कटारे, तुलसी पांडे, मीना ठाकुर, नीतू रैकवार, प्रीति मालवीय सहित अन्य शामिल रहे।



