मध्यप्रदेशराजनीतिसिवनी मालवा

आज कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी सिवनी मालवा में करेंगे सभा, ये नेता भी रहेंगे मौजूद

नर्मदापुरम-नरसिंहपुर लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी संजय शर्मा के समर्थन में सभा करने के लिए आज सोमवार को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी सिवनी मालवा आयेंगे। कांग्रेस पार्टी के अजय पटेल ने बताया कि मप्र कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी, पूर्व केंद्रीय मंत्री अरूण यादव और राज्य सभा सासंद विवेख तन्खा तथा विधायक ओमकार सिंह मरकाम आज सिवनी मालवा आयेंगे।

शाम 5 बजे वे स्थानीय जयस्तम्भ चौक पर कांग्रेस प्रत्याशी संजय शर्मा के पक्ष में सभा को संबोधित करेंगे। वही 6:15 पर सिवनी मालवा से इटारसी के लिए प्रस्थान करेंगे आपको बता दें की सिवनी मालवा में अभी तक कांग्रेस तथा बीजेपी की ओर से किसी भी बड़े नेता ने प्रत्याशी के पक्ष में जनसभा को भी संबोधित नहीं किया। इसलिए अब कांग्रेस के नेता भी अपने प्रत्याशी के समर्थन में सिवनी मालवा आ रहे हैं। कांग्रेस पदाधिकारियों ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष की सभा के लिए तैयारी शुरू कर दी है। स्थानीय जयस्तंभ चौक पर सभा के लिए टेंट लगाया गया है। वही रविवार रात से ही बारिश को मौसम बना हुआ है सोमवार सुबह भी बूंदाबांदी हो रही थी।

Sanskriti Kutumb

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!