क्राइमसिवनी मालवा

मादक पदार्थ (गांजा) का व्यवसाय करने वाले दो आरोपी पुलिस गिरफ्त में, 90 हज़ार का गाँजा सहित मोटरसाइकिल जप्त

सिवनी मालवा। पुलिस अधीक्षक नर्मदापुरम गुरकरन सिंह (IPS) के द्वारा आदर्श आचार्य संहिता के पालन में जिले में पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियो को मादक पदार्थ में लिप्त असामाजिक तत्वों को चिन्हित करते हुये उनके विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया था।

पुलिस अधीक्षक के आदेश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नर्मदापुरम आशुतोष मिश्रा के निर्देशन एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) सिवनी मालवा राजू रजक (रा.पु.से.) के मार्ग निर्देशन में थाना प्रभारी विवेक यादव एवं स्टाफ की एक टीम गठित की गयी थी , जिनके द्वारा मादक पदार्थ (गांजा) का व्यवसाय व परिवहन करने वाले व्यक्ति को पकड़ा जाकर कुल 6 किलोग्राम मादक पदार्थ (गांजा) एवं एक मोटर सायकल जप्त की जाकर गिरफ्तार किया गया है।
यह है पूरा मामला
20 मार्च को अवैध मादक पदार्थ गांजा के परिवहन की मुखबिर सुचना मिलने पर तत्परता से पुलिस टीम गठित की जाकर धरपकड़ हेतु रवाना हुयी उक्त टीम तत्परता से रवाना होकर मुखबिर द्वारा बताये स्थान नहर की पुलिया नाहरकोला खुर्द पर आड़ में खड़े रहे जैसे ही मुखबिर द्वारा बताये हुलिये की उक्त मोटरसायकिल आई जिसे घेरा बंदी कर रोका एवं नाम पता पूछा तो वाहन चलाने वाले ने अपना नाम सन्नू उर्फ़ जगदीश पिता मोहन लाल यादव उम्र 40 साल नि लाइन पार टिमरनी एवं पीछे बैठे व्यक्ति ने अपना नाम राजेश पिता रमेश उइके उम्र 40 साल नि लाइन पार टिमरनी बताना जिनके अधिपत्य में रखी प्लास्टिक की बोरी की तलाशी ली गयी जो बोरी में मादक पदार्थ गांजा होना पाया गया जो NDPS एक्ट के प्रावधानों के अनुसार तलाशी की कार्यवाही की गयी जो उक्त बोरी के अन्दर मादक पदार्थ गांजा भरा होना पाया जाने पर मौके पर उक्त गांजे की तोल करने करने की व्यवस्था कर मौके की कार्यवाही की जाकर उक्त मौके की कार्यवाही कर आरोपी सन्नू उर्फ़ जगदीश पिता मोहन लाल यादव उम्र 40 साल नि लाइन पार टिमरनी एवं राजेश पिता रमेश उइके उम्र 40 साल नि लाइन पार टिमरनी से 6 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा परिवहन हेतु प्रयुक्त की गयी एक मोसा0 CT 100 की जिसका क्र0 एम पी 41 एम जेड 4274 जप्त की जाकर आरोपीयो को गिरफ्तार किया गया। जिसे न्यायालय पेश कर जेल भेजा हुआ।

गिरफ्तार शुदा आरोपीगण का नाम / पता –
1-      सन्नू उर्फ़ जगदीश पिता मोहन लाल यादव उम्र 40 साल नि लाइन पार टिमरनी जिला हरदा
2-      राजेश पिता रमेश उइके उम्र 40 साल नि लाइन पार टिमरनी जिला हरदा

उल्लेखनीय भूमिका – उप निरीक्षक  विवेक यादव , सहायक उप निरीक्षक अमर सिंह मालवीय , प्रधान आरक्षक राजेश परते, आरक्षक महेंद्र गुर्जर , सचिन शर्मा , सुनील जाट , गौरीशंकर , अमर  तवर शामिल रहे।

Sanskriti Kutumb

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!