सिवनी मालवा

मिशन अंकुर के अंतर्गत बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान एफ एल एन की कार्यशाला का आयोजन

सिवनी मालवा। जनपद शिक्षा केंद्र सिवनी मालवा ने मिशन अंकुर के अंतर्गत बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान एफ एल एन की कार्यशाला का आयोजन शासकीय नवीन हाई स्कूल भवन सिवनी मालवा में किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता बीआरसी श्रीमती संगीता यादव ने की तथा कार्यशाला निरीक्षण जिला शिक्षा केंद्र नर्मदापुरम से एपीसी वित्त सुरेंद्र वासनिक एवं एपीसी (मोविलाइजेशन)विनोद केरकेट्टा द्वारा किया गया।
उनके द्वारा उपस्थित प्रतिभागियों का मार्गदर्शन एवं शासन की योजनाओं,उद्देश्यों से अवगत कराया गया । कार्यशाला में एफएलएन मास्टरट्रेनर द्वारा बुनियादी साक्षरता एवं संख्याज्ञान की अवधारणा पर पुनःमार्गदर्शन एवं समस्याओं का निराकरण किया गया।

कार्यशाला में प्राचार्य सुरेंद्र पाटिल बीएसी कमलेश यादव,बीएसी संतोष कुमार शर्मा एफएलएन प्रभारी ने कार्यशाला में स्कूल चले हम अभियान अंतर्गत भविष्य से भेंट कार्यक्रम हेतु प्रेरक पंजीयन हेतु सभी उपस्थित शिक्षकों को निर्देशित किया। एफएलएन सहयोगी नितिन दुबे ने समस्त शिक्षकों एवं अधिकारियों का आभार व्यक्त किया । कार्यशाला में समस्त सीएसी एवं विकासखंड से कक्षा 1,2,3 पढ़ाने वाले शिक्षक उपस्थित रहे ।

Sanskriti Kutumb

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!