बिजली की समस्या पर आम आदमी पार्टी ने नर्मदा जल से किया बिजली ऑफिस का शुद्धिकरण
सिवनी मालवा विधानसभा की टप्पा तहसील शिवपुर में आम आदमी पार्टी का प्रदर्शन

सिवनी मालवा। शिवपुर क्षेत्र के अन्तर्गत किसानों की बिजली संबंधी समस्याओं को लेकर आम आदमी पार्टी के द्वारा बिजली विभाग के कार्यालय का शुद्धीकरण को लेकर एक यात्रा का आयोजन किया गया। यह यात्रा उमरीया से प्रारम्भ होकर लुचगाँव, अर्चनागांव, रीछी, कोलगाँव होते हुए शिवपुर पहुँची और बिजली कार्यालय को नर्मदा जल से शुद्ध किया। ग्रामीणों और आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं का कहना है कि अब तो घर जाएंगे जिससे क्षेत्र के विद्युत जाल को सुधारने और व्यवस्थित रूप से संचालन हो। इस आधार पर एक ज्ञापन भी दिया गया जिसमे शिवपुर क्षेत्र के किसानों एवं ग्रामीण जनता की समस्याओं को बिजली विभाग के अधिकारियों से समस्याओं का निराकरण कराया जाए जिसमें बिजली के बिल,जले हुए ट्रांसफार्मर,जली हुई केवल, टूटे हुए खंबे, सहित अन्य समस्याओं को हल कराया जाए साथ ही किसानों को रेगुलर एक माँग के आधार पर एक समय सीमा में बिजली प्रदाय किया जाये पिछले माह भी इन समस्याओं से अधिकारियो कोअवगत कराया था जिसके बाद कुछ हद तक बदलाव भी हुआ मगर किसानों को अभी भी तय समय पर आपूर्ति नहीं होना एक गंभीर विषय लगता है। इन विषयों को लेकर दिया ज्ञापन और बिजली ऑफिस शिवपुर को नर्मदा जल से शुद्धिकरण किया।
- यह है आम आदमी पार्टी की मांगे
- 1 निरखी नलकूप पर प्रस्तावित सबस्टेशन का निर्माण
- किसानों को रेगुलर 10 घंटे विद्युत सप्लाई
- जले हुए ट्रांसफ़ार्मर को अति शीघ्र बदला जाये
- तार की गुणवत्ता को ध्यान में रखा जाये
- अनावश्यक बिजली बिल पर लगाम लगे
- गांवो में ट्रांसफ़ॉर्मर जले हुए है उनको सुधारा या बदला जाये



