मध्यप्रदेश

लोधा लौवंशी क्षत्रिय समाज का प्रदेश स्तरीय युवक युवती परिचय सम्मेलन, पारिवारिक मिलन समारोह संपन्न

लोधा लवंशी क्षत्रिय समाज का युवक युवती परिचय सम्मेलन Indore में हुआ संपन्न

इंदौर। लोधा लौवंशी क्षत्रिय समाज ज़िला समिति इंदौर द्वारा प्रदेश स्तरीय युवक युवती परिचय सम्मेलन, पारिवारिक मिलन समारोह संपन्न हुआ। उक्त जानकारी देते हुए अध्यक्ष कमल किशोर लोवंशी ने बताया कि कार्यक्रम की अध्यक्षता अखिल भारतीय लोधा महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री राजेंद्र कुमार जी साध ने की, इस अवसर पर अतिथि के रूप में राष्ट्रीय सचिव एडवोकेट श्री वीरेंद्र जी वर्मा, प्रांतीय अध्यक्ष श्री सत्यनारायण जी लववंशी, राष्ट्रीय पदाधिकारी श्री महेश प्रसाद लोवंशी इटारसी, श्री महेश लोवंशी भोपाल, प्रदेश समिति महिला अध्यक्षा श्रीमती इंदिराजी लोवंशी, प्रदेश समिति प्रवक्ता श्री हरिसिंह जी केसवाल, ओंकारेश्वर ट्रस्ट अध्यक्ष रमेशचंद्रजी देवड़ा, जिला अध्यक्ष श्री हरिकिशोरजी लोवंशी, श्री अमित जी लोवंशी, श्रीमती किरण जी सिसोदिया, श्रीमती अनीता लोवंशी, युवा जिला अध्यक्ष श्री रामस्वरूप जी लोवंशी, श्री विष्णु जी लोवंशी व वरिष्ठ पत्रकार श्री संजय जी सिसोदिया उपस्थित थे तथा जनप्रतिनिधि अतिथि ग्राम पंचायत भरलाय सरपंच श्रीमती सुगना प्रेमकिशोरजी बनेटिया, ग्राम पंचायत भैरोंपूर सरपंच श्रीमती रजनी लोवंशी कार्यक्रम में विशेष रूप से शामिल हुई।

कोषाध्यक्ष चंचल सिंह लोवंशी ने आगे बताया कि कार्यक्रम का शुभारंभ आराध्यदेव को दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ, प्रारंभ में होशंगाबाद से पधारे योग प्रशिक्षक श्री संदीप जी लोवंशी द्वारा योग संबंधी जानकारी देकर, शानदार योग प्रदर्शन किया। अतिथियों का स्वागत स्थानीय पदाधिकारीयों ने किया तत्पश्चात विभिन्न जिलों से प्राप्त 168 युवक युवती की जानकारी युक्त पुस्तक परिचय बेला 2024 का विमोचन किया गया। कार्यक्रम में आए युवक युवतियों ने मंच से अपना परिचय दिया।

सचिव कमल लोवंशी ने आगे बताया कि कार्यक्रम में समिति को प्राप्त सूची अनुसार इन्दौर जिले के व्यापारी बंधुओ का स्मृति चिन्ह देकर दुपट्टे से सम्मान किया गया तथा इंदौर समिति द्वारा दिए गए दायित्वों का सफल निर्वहन करने के लिए श्री बनवारीलालजी लोवंशी, श्री रामकिशोरजी लोवंशी, श्री महेशप्रसाद जी लोवंशी को सम्मानित कर प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। कार्यक्रम को प्रांतीय अध्यक्ष, राष्ट्रीय सचिव, प्रांतीय महिला अध्यक्ष ने संबोधित किया तथा प्रदेश प्रवक्ता श्री हरिसिंह जी केशवाल द्वारा मुख्य वक्ता के रूप में संबोधित कर लोधा समाज की महत्वता बताते हुए उपस्थित जनता समुदाय में जोश भर दिया।
अंत में कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री राजेंद्र कुमार जी साध ने संबोधित करते हुए कहा कि युवक युवती परिचय सम्मेलन किया जाना समाज की एक महत्वपूर्ण आवश्यकता है, इससे युवा वर्ग एक मंच पर आकार अपना परिचय देकर उत्तम चयन कर सकते हैं, उन्होंने सफल आयोजन के लिए जिला समिति इंदौर के सभी कार्यकर्ताओं, पदाधिकारीयों, दानदाताओं, समाज बंधुओ को बधाई देते हुए अखिल भारतीय लोधा महासभा की ओर से इंदौर जिला समिति को अभिनंदन पत्र प्रदान किया तथा जिला समिति भोपाल द्वारा भवन निर्माण हेतु क्रय किए गए भूखण्ड की सराहना की ओर कहा कि कम समय में यह कार्य करना समाज के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है।

आयोजन व्यवस्था में विशेष सहयोग प्रदान करने के लिए इंदौर समिति द्वारा श्री रामनिवास लोवंशी, श्री रिंकू लोवंशी, डॉ. प्रकाश लोवंशी को सम्मानित किया गया तथा आयोजन में सहभागी सभी पदाधिकारी द्वारा दिए गए सहयोग के लिए उन्हें बधाई प्रेषित की।
कार्यक्रम का संचालन रामकिशोर लोवंशी, दीनदयाल लोवंशी, अनिल बरकुड़ किया अंत में आभार उपाध्यक्ष श्री राकेश जी ने माना।

Sanskriti Kutumb

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!