सिवनी मालवा

मध्य प्रदेश माझी समाज महासंघ इटारसी की महत्वपूर्ण बैठक सिवनी मालवा में संपन्न

सिवनी मालवा। सिवनी मालवा नगर में मांझी समाज के वरिष्ठ समाजसेवी श्री राम जी एवम् सेवानिवृत्त शिक्षक गुलाब जी सुनानिया सेवानिवृत्त शिक्षक विश्राम जी सुनानिया के निवास पर मध्य प्रदेश माझी समाज महासंघ इटारसी की एक महत्वपूर्ण बैठक हुई जिसमें आने वाले समय में समाज सामुदायिक भवन एवम् महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की गई एवं युवक युवती परिचय सम्मेलन को लेकर समाज जनों से चर्चा एवं सुझाव लिए गई दिनांक 20 नवंबर 2022 दिन रविवार को सुदामा मैरिज हॉल बैतूल रोड पुरानी इटारसी में आने का आमंत्रण एवं निमंत्रण दिया एवं समाज के वरिष्ठ समाज सेवी श्रीराम सुनानिया जी एवम् युवा समाज सेवी शैलेंद्र सुनानिया से मुलाकात की एवम् अन्य सभी को अधिक से अधिक संख्या में 20 नवंबर को इटारसी आने के लिए निवेदन किया गया जिसमें परिचय सम्मेलन समिति से मध्य प्रदेश माझी समाज महासंघ इटारसी के अध्यक्ष प्रकाश पहलवान बद्री जी केवट मुझको प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष सचिव भीमसेन मालवीय संरक्षक अशोक मांझी कोषाध्यक्ष नरेंद्र मालवीय कार्यवाही अध्यक्ष लीलाधर वर्मा जी बालमुकुंद उपाध्यक्ष रवि संतो रे जी टिंकल नर्मदापुरम बदामी लाल कहार इटारसी रामदास जी लाइनमैन संतोष मालवीय न्यू यार्ड अशोक चौहान न्यू एड उमेश कहार नर्मदा पुरम सुजीत कहा कहार नर्मदापुरम राम नारायण चंदेल मुकेश केवट जी सिवनी मालवा युवा टीम शैलेंद्र सुनानिया मंगेश जी महेंद्र जी कन्हैया शीलू जीतू सुरेंद्र संजय जगताप टीम गोलू संदीप महेश केवट चंद्रशेखर एवं सभी युवा टीम उपस्थित रहीं

Sanskriti Kutumb

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!