सिवनी मालवा

उच्च शिक्षा एवं वैलनेस कार्यक्रम: शासकीय कन्या महाविद्यालय में दंत परीक्षण शिविर एवं स्वास्थ्य कार्यशला का आयोजन

सिवनी मालवा। शासकीय कन्या महाविद्यालय सिवनी मालवा में प्राचार्य डॉ.उमेश कुमार धुर्वे के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के निर्देशानुसार उमंग उच्च शिक्षा एवं वैलनेस कार्यक्रम के अंतर्गत खेल विभाग, एनएसएस इकाई तथा सामुदायिक चिकित्सालय सिवनी मालवा के संयुक्त तत्वाधान में दंत परीक्षण शिविर तथा स्वास्थ्य कार्यशला का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्राचार्य डॉ.उमेश कुमार धुर्वे ने बताया की उमंग कार्यक्रम के माध्यम से स्वास्थ्य संबंधी कार्यक्रम छात्राओं के लिए बहुत ही लाभदायक है।

दंत विशेषज्ञ डॉ.अंजिशा इक्का तथा सुचित्रा समाजपत्र ने स्वास्थ्य संबंधी जो भ्रांतियां महिलाओं को प्रभावित कर रही हैं उन कारकों पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया की किसी भी रोग के प्रारंभिक लक्षण मुंह से पता चलते है इसलिए समय समय पर दंत परीक्षण करवाना चाहिए। साथ ही छात्राओं को पोषक तत्वों के बारे में बताया जिनकी कमी से उनके शरीर पर पड़ने वाले प्रभाव से भविष्य में उन्हें अनेक खतरनाक बीमारियों का सामना करना पड़ सकता है। इसलिए छात्राओं को हमेशा पौष्टिक एवं संतुलित भोजन करना चाहिए तथा शारीरिक स्वच्छता को अपनाना चाहिए। जिससे शरीर को ऊर्जा एवं शक्ति मिल सके।

क्रीड़ा अधिकारी डॉ.धर्मेंद्र सिंह ने उमंग हेल्थ एवं वेलनेस कार्यक्रम के बारे में छात्राओं को विस्तार से जानकारी दी। एनएसएस प्रभारी काजल रतन ने उपस्थित सभी छात्राओं को जस्ट आस्क चैटबोट एप भी डाउनलोड करवाया गया तथा वॉट्सएप के माध्यम से भी कैसे इसका उपयोग किया जा सकता है के बारे में जानकारी दी। वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ.बाऊ पटेल ने छात्राओं को उमंग किशोर निशुल्क हेल्पलाइन नंबर 14416 और 14425 टोल फ्री नंबर की जानकारी दी तथा आभार व्यक्त किया गया। इस अवसर पर डॉ. टी टी इक्का,श्री रजनीश जाटव,डॉ.वर्षा भिंगारकर,कु.आकांक्षा पांडे,डॉ.नीरज विश्वकर्मा, डॉ.के आर कोसे,डॉ.रीमा नागवंशी,श्रीमती संगीता कहार, डॉ.दुर्गा मीना, डॉ.पदम शर्मा, डॉ. गजेंद्र वाईकर एवं छात्राएं उपस्थित रही।

Sanskriti Kutumb

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!