कृषिसिवनी मालवा
ग्राम बाबड़िया भाऊ में आयोजित कृषक प्रेक्षेत्र दिवस : किसानो को दिया मूंग की फसल को लेकर प्रशिक्षण

सिवनी मालवा। कृषि अनुसन्धान केंद्र पवरखेड़ा के कृषि वैज्ञानिक एवं ग्राम सचिव जनप्रतिनिधि की उपस्थिति मै अगली फसल मुंग के रोपण और अधिक उपज लेने हेतु किसानो को प्रेरित किया गया। जिला सांसद प्रतिनिधि संदीप सिंह तंवर की अध्यक्षता मै ग्राम पंचायत बाबाडिया भाऊ मै ऐक दिवसीय प्रक्षिण कार्यक्रम मै कृषि अनुसन्धान करता दीपक खांडे, ग्राम सचिव मुसरे द्वारा उन्नत फसल और बीज की जानकारी, महंगे और खतरनाक राशयनों से फसल को बचने हेतु किसानो सलाह ड़ी गई। उन्नत बीज और मिट्टी के लिए पोषक तत्वों का बुआई के समय प्रयोग की सलाह दी गई। कृषक जनो ने अपनी अपनी बात कही। इस अवसर पर शशि पटेल,नवीन कुमार मुख्यत्यार,गुलाब सिंह तंवर,संतोष दाजीबाला, हँसकुमार,कन्हैया लाल बुठाना,,अवधकिशोर मनोज तंवर, मोहन बारवे, आत्माराम, भैया लाला, अजित, काजू राजपूत आदि बरिष्ठ जन उपस्थित रहे।



