सिवनी मालवा

जिला पंचायत सीईओ ने किया सिवनी मालवा की ग्राम पंचायतों का निरिक्षण, अधूरे कामो पर दिए कारण बताओ नोटिस

सिवनी मालवा। मुख्य कार्यपालन अधिकार जिला पंचायत नर्मदापुरम ने सिवनी मालवा की वनांचल की ग्राम पंचायत पीपलगोटा, बारासेल व केवलाझिर के ग्रामो में भ्रमण किया। जिसमे उन्होंने मतदान केंद्र, नल जल योजना के कार्य, आंगनवाड़ी केंद्र, मनरेगा योजना के स्टॉप डेम, सामुदायिक भवन, गौशाला व अन्य कार्यो का निरीक्षण किया। साथ ही बारासेल के ग्राम बैठ के ग्रामीणों से मोरन नदी के कारण आने वाली समस्या को जाना। भ्रमण के दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी ज़िला पंचायत ने सबसे पहले ग्राम पंचायत पीपलकोटा के सामुदायिक भवन का निरीक्षण किया। 

उक्त भवन का कार्य बंद होने के कारण नाराजगी व्यक्त की तथा 15 दिवस में कार्य पूर्ण करने के निर्देश पंचायत सचिव, ग्राम रोजगार सहायक व उपयंत्री को दिए। पीपलगोटा में माध्यमिक शाला में बनाए गए मतदान केंद्र का निरीक्षण किया तथा वहां पर रैंप सुधारने के निर्देश दिए। ग्राम पंचायत में स्कूल के पास बंद हैंडपंप को सुचारू करने की निर्देश दिए। साथ ही एचपी विभाग द्वारा बिछाये जा रहे नल जल  पाइप लाइनें के कार्य को देखा। बारासेल के ग्राम बैठ में ग्रामीणों को मोरन नदी के कारण आवागमन में आ रही समस्या के निराकरण हेतु स्थल का भ्रमण कर नदी पर बनने वाले रपटे के निर्माण की प्रगति की जानकारी ली। ग्राम पंचायत बारासेल के ग्राम भावंदा में प्राथमिक शाला, आंगनबाड़ी केंद्र आदि का निरीक्षण करने के साथ ही आरोग्य केंद्र भी देखा। 

वही ग्राम पीपलगोटा में मनरेगा योजना अंतर्गत बनाए गए स्टाप डैम का निरीक्षण कर ग्रामीणों को इससे होने वाले लाभ की जानकारी दी गई। ग्राम पंचायत में मनरेगा योजना अंतर्गत किए गए अन्य कार्यों, ग्राम पंचायत केवलाझीर में मनरेगा योजना अंतर्गत बन रही गौशाला का निरीक्षण कर कार्य विगत कई दिनों से रुका होने के कारण संबंधित कार्य एजेंसी सरपंच, ग्राम रोजगार सहायक, पंचायत सचिव को कारण बताओ नोटिस दिए। ग्राम पंचायत पीपलगोटा एवं बारासेल में भी मनरेगा योजना की प्रगति खराब होने वअन्य विभागीय कार्यों में भी प्रगति अच्छी न होने के कारण उक्त ग्राम पंचायत सचिव, ग्राम रोजगार सहायकों को कारण बताओ नोटिस देकर जिला पंचायत में तीन दिन में जवाब देने का कहा गया। निरिक्षण के दौरान जनपद पंचायत सीईओ श्रुति चौधरी सहित सहायक यंत्री, उपयंत्री व अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।

Sanskriti Kutumb

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!